फिडे विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप, 2019

World Blitz Championships

प्रश्न-30 दिसंबर, 2019 को संपन्न फिडे विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप, 2019 में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) मैग्नस कार्लसन
(b) हिकारु नाकामुरा
(c) व्लादिमीर क्रैमनिक
(d) मैक्सिम माटलाकोव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29-30 दिसंबर, 2019 के मध्य फिडे विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप, 2019 मास्को, रूस में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष वर्ग
विजेता - मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे)
उपविजेता - हिकारु नाकामुरा (जापान)
  • महिला वर्ग
विजेता-कातेरिना लागनो (रूस)
उपविजेता-अन्ना मुजीचुक (उक्रेन)
  • फिडे विश्व रैपिड चैंपियनशिप, 2019 में महिला वर्ग की विजेता भारत की कोनेरु हंपी ब्लिट्ज चैंपियनशिप में 12वें स्थान पर रहीं।
  • नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप दोनों का खिताब जीता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.chessbase.com/post/blitz-world-championship-2019-live
https://chess24.com/en/embed-tournament/world-blitz-championship-2019