फर्स्ट फॉरवर्ड मार्केट लिंकेज ट्रांजेक्शन

FIRST FORWARD MARKET LINKAGE TRANSACTION
प्रश्न-8 नवंबर, 2019 को राजस्थान के कृषि मंत्री गुलाब चंद्र कटारिया ने किसानों से खरीदे गए किस उपज से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर फर्स्ट फॉरवर्ड मार्केट लिंकेज ट्रांजकेक्शन की शुरुआत की?
(a) बाजरा
(b) मूंग
(c) धान
(d) मक्का
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 8 नवंबर, 2019 को राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद्र कटारिया किसानों से खरीदे गए मूंग से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर फर्स्ट फॉरवर्ड मार्केट लिंकेज ट्रांजेक्शन की शुरुआत की।
  • इस अवसर पर उन्होंने मोखमपुरा में एमएसपी खरीद केंद्र शुरू करने की घोषणा की।
  • राज्य में किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने और खेती को लाभप्रद बनाने के उद्देश्य से विश्व बैंक के सहयोग से राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना (आरएएसपी) के अंतर्गत किसान उत्पादक कंपनियों का गठन किया गया है।
  • इन कंपनियों को विगत दिनों विशेष छूट प्रदान करके किसानों से सीधे उपज खरीदने हेतु लाइसेंस प्रदान किया गया है, जिन्होंने खरीद प्रारंभ भी कर दिया है।
  • प्रदेश में 31 किसान उत्पादक कंपनियों का गठन किया गया है, जिसमें 15 हजार काश्तकार सदस्य हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.112027.html