‘फरिश्ते दिल्ली के’ योजना

Delhi CM launches Farishte Dilli Ke
प्रश्न-हाल ही में ‘फरिश्ते दिल्ली के’ योजना का शुभारंभ किया गया, यह योजना संबंधित है?
(a) सड़क हादसों में पीड़ितों के लिए
(b) पर्यटन के लिए आए पर्यटकों के लिए
(c) कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए
(d) पर्यावरण सुरक्षा के लिए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 7 अक्टूबर, 2019 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के निःशुल्क इलाज के लिए ‘फरिश्ते दिल्ली के’ अभियान को लान्च किया।
  • गौरतलब है कि यह योजना डेढ़ वर्ष पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी।
  • इस अभियान के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल भर्ती करने से मना नहीं करेगा तथा घायल व्यक्ति का पूरा इलाज कैशलेस करना पड़ेगा।
  • प्रत्येक नागरिक के जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी तथा घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले शख्स को फरिश्ता के नाम से संबोधित कर सम्मान प्रदान करेगी।
  • ध्यातव्य है कि दुर्घटना होने के बाद पहला घंटा गोल्डन आवर कहलाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यदि इस एक घंटे में घायल को अस्पताल में उपचार शुरू हो जाए तो उसकी जान बच सकती है।
  • इसी मानवीय क्षति को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने इस योजना का संचालन किया है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/mail-today/story/delhi-cm-launches-farishte-dilli-ke-1607108-2019-10-08

https://www.inkhabar.com/national/farishte-dilli-ke-scheme-launched-aap-convener-cm-arvind-kejriwal-launches-farishte-dilli-ke-initiative-asks-delhi-citizens-to-help-road-accident-victims

https://abpnews.abplive.in/india-news/farishte-dilli-ke-scheme-by-delhi-govt-1215956