प्लेट्स टॉप-250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग

प्रश्न-वर्ष 2014 के प्लेट्स ग्लोबल पुरस्कार में सबसे ऊंची रैंक पाने वाली भारतीय कंपनी है-
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(b) कोल इंडिया लिमिटेड
(c) एनटीपीसी
(d) ओएनजीसी
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी इस वर्ष प्लेट्स ग्लोबल रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ते हुए सबसे ऊंची रैकिंग पाने वाली भारतीय ऊर्जा कंपनी बन गई।
  • वर्ष 2013 में ओएनजीसी इस रैंकिंग में 22वें स्थान पर थी। इस वर्ष (2014) ओएनजीसी एक पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर आ गई।
  • इस रैंकिंग में शीर्ष पर टेक्सास की एक्सान मोबिल कारपोरेशन है।
  • भारत की सबसे बड़ी निजी फर्म आरआईएल इस वर्ष की रैंकिंग में 22वें स्थान पर है। वहीं इंडियन ऑयल कारपोरेशन इस रैंकिंग में 43वें स्थान पर आ गई है।
  • प्लेट्स ग्लोबल रैंकिंग पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1909 में की गई थी तथा इसको ‘‘द ऑस्कर आफ एनर्जी’’ भी कहा जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/ongcindia/home/media/press_release/ongc-is-top-energy-company
http://www.platts.com/pressreleases/2014/102914e
http://top250.platts.com/Top250Rankings
http://www.thehindubusinessline.com/companies/ongc-topples-ril-to-become-highest-ranked-indian-energy-firm/article6544794.ece