प्लेट्स एंड कॉयल्स मिल डिवीजन का अधिग्रहण

CCI approves the acquisition of the ‘Plates & Coils Mill Division’ of Welspun Corp Limited by Laptev Finance Private Limited
प्रश्न-18 नवंबर, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की किस धारा के तहत लैपटेव फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड को वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के ‘प्लेट्स एंड कॉयल्स मिल डिवीजन’ का अधिग्रहण किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की?
(a) धारा 30(2)
(b) धारा 31(1)
(c) धारा 32(3)
(d) धारा 34(4)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 18 नवंबर, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने लैपटेव फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड को वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के ‘प्लेट्स एंड कॉयल्स मिल डिवीजन’ का अधिग्रहण किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • यह मंजूरी सीसीआई ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत प्रदान की है।
  • लैपटेव इस्पात के समान सहित सभी प्रकार की वस्तुओं की खरीद, बिक्री, पुनः बिक्री, निर्यात, आयात और कारोबार से जुड़ा हुआ है।
  • वेलस्पन, वेलस्पन समूह की एक प्रमुख कंपनी है, जो विश्व की सबसे बड़ी वेल्डेड लाइन पाइप विनिर्माता कंपनियों में से एक है।
  • वेलस्पन का मुख्य कारोबार रेजिस्टेंस वेल्डिंग, स्पायरल वेल्डिंग, अथवा लॉन्गिटयूडनल वेल्डिंग के माध्यम से इस्पात के सभी आकार की वेल्डेड ट्यूबों/पाइपों के विनिर्माण से जुड़ा हुआ है, जिसमें स्टेनलेस स्टील, कार्बन स्टील, एलॉय स्टील शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194584

https://economictimes.indiatimes.com/industry/cons-products/garments-/-textiles/laptev-finance-gets-cci-nod-to-acquire-welspuns-plates-and-coils-biz/articleshow/72111403.cms?from=mdr