प्रो. कबड्डी लीग : खिलाड़ियों की नीलामी 2019

Pro Kabaddi Auction 2019

प्रश्न-हाल ही में संपन्न प्रो. कबड्डी लीग सत्र 2019 के लिए संपन्न खिलाड़ियों की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं?
(a) मोनू गोयत
(b) सुरेंद्र नाडा
(c) महेंद्र सिंह
(d) सिद्धार्थ देसाई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • प्रो. कबड्डी लीग सत्र, 2019 के लिए संपन्न खिलाड़ियों की नीलामी 8-9 अप्रैल, 2019 के मध्य मुंबई में संपन्न हुई।
  • उभरते रेडर सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा और वह लीग के इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये।
  • पिछले सत्र में हरियाणा स्टीलर्स से 1.51 करोड़ रुपये की कीमत पर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मोनू गोयल को इस बार यूपी योद्धा ने 93 लाख रुपये में खरीदा।
  • विदेशी खिलाड़ियों में ईरान के नबी बक्श सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें बंगाल वॉरियर्स ने 77.75 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.firstpost.com/sports/pro-kabaddi-league-auction-2019-complete-list-of-players-bought-by-all-franchises-and-their-bid-amounts-6410981.html
http://www.espn.in/kabaddi/story/_/id/26467922/pro-kabaddi-league-season-7-auction-2019-full-list-players-bought-price
https://www.sportskeeda.com/kabaddi/pro-kabaddi-auction-2019-rating-the-twelve-squads
https://www.prokabaddi.com/about-prokabaddi