प्रोफेसर श्रीनाथ

Indian-American Professor Sree Sreenath
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर श्रीनाथ को शामिल किया गया है-
(a) कोलंबिया इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में
(b) सिडनी इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में
(c) क्वींसलैंड इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में
(d) ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर श्रीनाथ को क्वींसलैंड इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
  • उन्हें यह सम्मान जीव विज्ञान पद्धति, वैश्विक मुद्दों और सतत विकास में अनुप्रयोगों में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
  • उनके साथ ही इसमें डॉ. अकरम बुतरोस, इंग्रिडा बुबलिस, पॉल बुरिक, रिचर्ड फ्लिसमैन और मर्लिन मैडिगन को भी शामिल किया गया है।
  • श्रीनाथ वर्ष 2009 से ‘सेवा इंटरनेशनल’ के अध्यक्ष हैं, जो एक धर्मार्थ संगठन है।
  • यह संगठन आपदा से निपटने, शिक्षा, स्वयंसेवा और विकास में विशेषज्ञता रखता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/world/2019/apr/19/indian-american-professor-sree-sreenath-inducted-into-cleveland-international-hall-of-fame-1966421.html