प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) का मुख्य प्रायोजक बनने हेतु तीन वर्षीय करार

Tata Steel to sponsor the Professional Golf Tour of India

प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी ने प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के साथ मुख्य प्रायोजक बनने हेतु तीन वर्षीय करार किया है?
(a) प्यूमा
(b) एडिडास
(c) नाइके
(d) टाटा स्टील
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली में ग्लोबल स्टील कंपनी टाटा स्टील ने प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के साथ मुख्य प्रायोजक (Umbrella Sponsor) बनने हेतु तीन वर्षीय करार किया।
  • इस अवसर पर PGTI के लोगो (Logo) का भी अनावरण किया गया।
  • अब PGTI को टाटा स्टील PGTI के नाम से जाना जाएगा।
  • साथ ही PGTI के सभी टूर्नामेंट इस नए लोगो के साथ आयोजित किए जाएंगे।

लेखक – बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.tatasteel.com/media/newsroom/press-releases/india/2019/tata-steel-to-sponsor-the-professional-golf-tour-of-india/
https://www.business-standard.com/article/news-ians/tata-steel-to-sponsor-professional-golf-tour-of-india-119022701120_1.html