प्रोजेक्ट 75 (आई)

प्रश्न-हाल ही में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने प्रोजेक्ट 75 (आई) के तहत कितनी पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण को मंजूरी दी?
(a) 6
(b) 9
(c) 12
(d) 15
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2019 को रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने भारतीय नौसेना के लिए 6 पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण को मंजूरी दी।
  • प्रोजेक्ट 75 (आई) के तहत निर्मित की जाने वाली उक्त पनडुब्बियों की लागत 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी।
  • यह रक्षा मंत्रालय के महत्वाकांक्षी ‘रणनीतिक भागीदारी’ (SP) मॉडल के तहत स्वीकृत दूसरी परियोजना है।
  • इसके पूर्व अगस्त, 2018 में 111 नौसैन्य यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों के स्वदेशी उत्पादन को स्वीकृति प्रदान की गई थी।
  • रणनीतिक भागीदारी मॉडल का लक्ष्य भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
  • इस मॉडल के तहत एक भारतीय रणनीतिक भागीदारी द्वारा प्रमुख रक्षा प्लेटफार्मों के स्वदेशी निर्माण की परिकल्पना की गई है, जो भारत में उत्पादन सुविधा स्थापित करने हेतु विदेशी मूल उपकरण निर्माता (OEM) के साथ भागीदारी करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187912