प्रोजेक्ट कन्नम्मा

Project Kannamma
प्रश्न-तमिलनाडु में ‘प्रोजेक्ट कन्नम्मा’ की शुरूआत किस संगठन द्वारा किया गया?
(a) रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ईस्ट
(b) रोटरी क्लब ऑफ मद्रास नार्थ
(c) रोटरी क्लब ऑफ मद्रास साउथ
(d) रोटरी क्लब ऑफ मद्रास सेंट्रल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • ‘प्रोजेक्ट कन्नम्मा’ ‘रोटरी क्लब ऑफ मद्रास नार्थ’ की एक पहल है, जिसके तहत तमिलनाडु सरकार, सरकारी स्कूलों में छात्राओं को सैनिटरी नैपकीन प्रदान करेगी।
  • इस पहल (प्रोजेक्ट कन्नम्मा) का शुभारंभ पहली बार अगस्त, 2018 में, तमिलनाडु के ‘उथंडी’ में 82 स्कूली छात्राओं को मुफ्त, बायोडिग्रेबल सैनिटरी नैपकीन प्रदान कर शुरू की गयी थी।
  • यह सैनिटरी नैपकीन ‘इरूला आदिवासी महिला कल्याण सोसाइटी’ (आईटीडब्लू डब्लूएस) द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
  • यह प्रोजेक्ट ‘इरूला आदिवासी’ महिलाओं को आजीविका भी प्रदान करने का कार्य करता है।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/sci-tech/health/project-kannamma-provides-sanitary-napkins-to-government-school-students-in-chennai/article26633733.ece