प्रेसिडेंट्स, 2019

Mary Kom wins gold at President’s Cup in Indonesia
प्रश्न-प्रेसिडेंट्स कप के संदर्भ में सत्य कथन है/हैं-
(i) छः बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने 23वें प्रेसीडेंट्स कप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
(ii) यह पदक उन्होंने इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में संपन्न 51 किलोग्राम स्पर्धा में जीती।
(iii) इन्होंने यह प्रतिस्पर्धा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से हराकर अपने नाम की।
(iv) प्रेसिडेंट्स कप में भारत को 5 स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल I, II और III
(d) केवल IV
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 20-29 जुलाई, 2019 में इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में संपन्न 23वें प्रेसिडेंट्स कप, 2019 में भारत की मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने 51 किग्रा. की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • यह पदक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से पराजित  कर प्राप्त किया।
  • प्रेसिडेंट्स कप में भारत को सात स्वर्ण तथा दो रजत सहित कुल नौ पदक प्राप्त हुआ है।
  • 36 वर्षीय एमसी मैरीकॉम के साथ तीन अन्य महिला मुक्केबाजों ने भी स्वर्ण पदक जीते।
  • इसमें मोनिका (48 किग्रा.), जमुना बोरो (54 किग्रा.) तथा सिमरनजीत कौर (60 किग्रा.) शामिल है।
  • राज्य सभा सदस्य मैरीकॉम की यह दो महीने में दूसरा स्वर्ण पदक है।
  • गौरतलब है कि इसके पूर्व मई में संपन्न इंडियन ओपन में भी स्वर्ण पदक विजेता रही थीं।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • मणिपुर की मूल निवासी मैंगते चंग्रेडजैंग मैरीकॉम छः बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं।
  • इन्हें पद्मश्री, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • जून, 2018 में मध्य प्रदेश सरकार ने मैरीकॉम को वीरांगना सम्मान से विभूषित किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/mary-kom-india-boxing-gold-presidents-cup-2019-indonesia-world-championships-1574487-2019-07-28

http://www.newsonair.com/News?title=Mary-Kom%2C-Simranjit-Kaur-win-gold-in-President%26%2339%3Bs-Cup-Boxing-Tournament&id=369242

http://www.asbcnews.org/wp-content/uploads/2019/03/Boxing2019-Presidents-Cup-Invitation.pdf