प्राप्ति ऐप तथा वेब पोर्टल लांच

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा प्राप्ति ऐप और वेब पोर्टल लांच किया गया है?
(a) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(b) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
(c) विद्युत (ऊर्जा) मंत्रालय
(d) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2018 को केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने वेब पोर्टल तथा ऐप ‘प्राप्ति’ (भुगतान पुष्टि और उत्पादकों के चालान-प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु बिजली खरीद विश्लेषण) www.praapti.in (Payment Ratification and Analysis in Power Procurment for bringing Transparency in Invoicing of generators : PRAAPTI) लांच किया।
  • प्राप्ति ऐप तथा वेब पोर्टल बिजली उत्पादकों और बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के मध्य बिजली लेन-देन में पारदर्शिता लाने हेतु विकसित किया गया है।
  • यह ऐप और वेब पोर्टल बिजली उत्पादकों से विभिन्न दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता हेतु चालान और भुगतान डाटा का एकत्रण करेगा।
  • इससे हितधारकों को बिजली खरीद के संदर्भ में बिजली वितरण कंपनियों की बकाया राशि का मासिक और पारंपरिक आंकड़ा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्त्ता बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बिजली उत्पादक कंपनी को किए गए भुगतानों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कंपनियों के वित्तीय कार्य-प्रदर्शन का भी मूल्यांकन कर सकते हैं।
  • यह पोर्टल विभिन्न बिजली उत्पादक कंपनियों को भुगतान सहजता के विषय में विभिन्न राज्यों को बिजली वितरण कंपनियों के सापेक्ष मूल्यांकन में मददगार होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179615