प्रहार मिसाइल का सफल परीक्षण

Successful Flight Test of Prahar

प्रश्न-20 सितंबर, 2018 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एकीकृत परीक्षण रेंज, बालासोर से स्वदेश निर्मित सामरिक मिसाइल ‘प्रहार’ का सफल परीक्षण किया। यह मार करती है-
(a) सतह से सतह
(b) सतह से हवा
(c) हवा से हवा
(d) हवा से सतह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

    • 20 सितंबर, 2018 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), बालासोर (ओडिशा) से स्वदेश निर्मित सामरिक मिसाइल प्रहार का सफल परीक्षण किया।
    • यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है।
    • यह ठोस ईंधन से युक्त कम दूरी वाली मिसाइल है।
    • प्रहार मिसाइल एक समकालीन हथियार प्रणाली है जो कई प्रकार के हथियारों को ले जाने में सक्षम है।
    • इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।
    • यह 1280 किग्रा. वजनी एवं 7.3 मीटर लंबी है।
    • यह 200 किग्रा. के पारंपरिक युद्धशीर्ष को ले जाने में सक्षम है।
    • यह मिसाइल विभिन्न दिशाओं में कई लक्ष्यों को साध सकती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183602
https://missilethreat.csis.org/missile/prahaar/