प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक फ्रैंको जेफीरेली का निधन

प्रश्न-फ्रैंको जेफीरेली की निम्नलिखित में से कौन सी फिल्म ने चित्रश्रेणी, सिनेमेटोग्राफी और कॉस्ट्यूम डिजाइन में ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त किया था।
(a) ब्रदर सन, सिस्टर मून
(b) रोमियो और जूलियट
(c) द टैमिंग ऑफ द श्रू
(d) शेक्सपियर्स क्लासिक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2019 को प्रसिद्ध इटालियन फिल्म निर्देशक फ्रैंको जेफीरेली का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • वर्ष 1968 में उन्होंने ‘रोमियो और जूलियट’ फिल्म के एक संस्करण का निर्देशन किया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर पुरस्कार हेतु, नामांकित किया गया था।
  • इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ चित्र श्रेणी, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम डिजाइन का ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त किया।
  • जेफीरेली द्वारा लिखित और निर्देशित अन्य प्रमुख फिल्में हैं-शेक्सपियर्स क्लासिक, द टेमिंग ऑफ द श्रू’ ब्रदर सन, सिस्टर मून,।
  • फिल्म व्यवसाय में प्रवेश के पूर्व जेफीरेली ने थिएटर और ओपेरा पर भी काम किया था।
  • जेफीरेली वर्ष 1994 से 2001 तक सेंटर राइट फोर्जा इटालिया पार्टी से सीनेटर भी रहे।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/stage/2019/jun/15/franco-zeffirelli-revered-italian-director-dies-aged-96
https://www.telegraphindia.com/entertainment/romeo-and-juliet-director-franco-zeffirelli-dies-at-96/cid/1692542