प्रसिद्ध कलाकार बेनू मिश्रा का निधन

प्रश्न-‘गुवाहाटी आर्टिस्ट गिल्ड’ नामक कला संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई थी।
(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1978
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2019 को प्रख्यात कलाकार एवं मूर्तिकार बेनू मिश्रा का निधन गुवाहाटी में हो गया।
  • बेनू मिश्रा, 1976 में गुवाहाटी में स्थापित ‘गुवाहाटी आर्टिस्ट गिल्ड’ कला संगठन के स्थापना में सहायक और संस्थापक अध्यक्ष थे।
  • बेनू मिश्रा गुवाहाटी आर्टिस्ट गिल्ड के 1976 से 1988 तक अध्यक्ष थे।
  • इनकी पहली एकल प्रदर्शनी 1964 में काठमांडू, नेपाल में प्रदर्शित की गई थी तथा दूसरी एकल प्रदर्शनी, 1993 में गुवाहाटी स्टेट आर्ट गैलरी में आयोजित की गई थी।
  • बेनू मिश्रा को प्रणव बरूआ पुरस्कार (2003), विष्णु राभा पुरस्कार (2006) तथा जीवन शिल्पी पुरस्कार (2016) प्रदान किया गया था।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pratidintime.com/noted-artist-benu-mishra-passes-away/
https://www.sentinelassam.com/news/noted-artist-benu-mishra-passes-away-at-the-age-of-80-in-guwahati/
https://www.northeasttoday.in/assam-artist-benu-misra-passes-away/