प्रसिद्ध अभिनेत्री रूमा गुहा का निधन

Actor-singer Ruma Guha Thakurta passes away
प्रश्न-‘गाना संगीत’ और सामूहिक गानों को बढ़ावा देने के लिए ‘कलकत्ता यूथ स्क्वायर’ की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी?
(a) अपर्णा सेन
(b) तपन सिन्हा
(c) रूमा गुहा
(d) मीरा नायर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 जून, 2019 को प्रसिद्ध बांग्ला गायिका और अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता का 84 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया।
  • वर्ष 1934 में कोलकाता में जन्मीं रूमा का विवाह प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के साथ वर्ष 1951 में हुआ था।
  • बंगाल में ‘गाना संगीत’ और सामूहिक गानों के प्रसार के लिए वर्ष 1958 में संगीतकार के प्रसार के लिए वर्ष 1958 में संगीतकार सलिल चौधरी और रे के साथ मिलकर रूमा द्वारा कलकत्ता यूथ स्क्वायर (सीवाईसी) की स्थापना की गई।
  • वर्ष 2006 में उन्होंने मीरा नायर की अंग्रेजी फिल्म ‘द नेमसेक’ में काम किया था जो कि उनकी यह अंतिम फिल्म थी।
  • रूमा ने सत्यजीत रे, तपन सिन्हा, तरुण मजूमदार और मीरा नायर जैसे निर्देशकों के साथ 60 से अधिक फिल्मों में काम किया।
  • उनकी प्रसिद्ध फिल्में हैं- गंगा, अभियान, एंटोनी फिरंगी, बालिका बधू, ह्वीलचेयर इत्यादि।