प्रसार भारती बोर्ड के नए अध्यक्ष

A Surya Prakash takes charge as Prasar Bharati board chairman

प्रश्न-हाल ही में किसने प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अपने लगातार दूसरे कार्यकाल हेतु पदभार ग्रहण किया?
(a) राजीव सिंह
(b) शशि शेखर वेम्पति
(c) ए. सूर्य प्रकाश
(d) दीपक गुप्ता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2017 को प्रसिद्ध पत्रकार ए. सूर्य प्रकाश ने प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अपने लगातार दूसरे कार्यकाल हेतु पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 8 फरवरी, 2020 तक रहेगा।
  • ज्ञातव्य है कि प्रसार भारती भारत की सबसे बड़ी लोक प्रसारक एजेंसी है।
  • यह एक सांविधिक स्वायत्त संस्था है जिसका गठन प्रसार भारती अधिनियम, 1990 के तहत 23 नवंबर, 1997 को हुआ था।
  • इसके अंतर्गत दूरदर्शन और आकाशवाणी शामिल हैं।
  • वर्तमान में शशि शेखर वेम्पति प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/a-surya-prakash-takes-charge-as-prasar-bharati-board-chairman/1/1102781.html
http://prasarbharati.gov.in/default.aspx