प्रवीण कुमार

Former India seamer Praveen Kumar retires

प्रश्न-हाल ही में भारत के पूर्व स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार ने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में कितने विकेट लिए हैं?
(a) 72 विकेट
(b) 77 विकेट
(c) 87 विकेट
(d) 107 विकेट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। (20 अक्टूबर, 2018)
  • प्रवीण कुमार ने नवंबर, 2007 में पाकिस्तान के विरुद्ध जयपुर में एकदिवसीय में और जून, 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में (किंगस्टम में) पदार्पण किया था।




  • उन्होंने 6 टेस्ट में 27 विकेट, 68 एकदिवसीय में 77 विकेट और 10 टी-20 में 8 विकेट प्राप्त किए।
  • साथ ही प्रवीण कुमार ने 6 टेस्ट में 149 रन, 68 एकदिवसीय में 292 रन और 10 टी-20 में 7 रन बनाए।
  • प्रवीण कुमार मेरठ (उ.प्र.) के मूल निवासी हैं।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/25029603/former-india-seamer-praveen-kumar-retires
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/30732.html