प्रवासी सांसदों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

international conference of PIO Parliamentarians

प्रश्न-हाल ही में ‘प्रवासी सांसदों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ कहां संपन्न हुआ?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2018 को ‘प्रवासी सांसदों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ (International Conference of PIO Parliamentarians) होटल अशोका, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘‘Building Bridges of Friendship and Understanding” था।
  • सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
  • इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद, भारत द्वारा पीआईओ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175499
http://rstv.nic.in/president-pio-lawmakers-help-bridging-gap-india-world.html