प्रवासी पेंशन योजना

प्रश्न-हाल ही में केरल सरकार द्वारा प्रवासी पेंशन योजना शुरू की गई। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 21 अप्रैल, 2018 को इस योजना का शुभारंभ किया गया।
(b) यह योजना केरल प्रवासी बोर्ड द्वारा शुरू की गई है।
(c) योजना अंतर्गत 55 वर्ष से अधिक आयु के लोग लाभ पात्र होंगे।
(d) योजनान्तर्गत प्रतिमाह 2000 रुपये की पेंशन प्रदान की जाएगी।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल, 2018 को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अनिवासी केरलवासियों के लिए प्रवासी पेंशन योजना का शुभारंभ किया।
  • यह योजना राज्य या देश से बाहर रहने वाले प्रवासियों के लिए शुरू की गई है जो मूल रूप से केरल के निवासी हैं।
  • योजनांतर्गत प्रतिमाह 2000 रुपये की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना केरल प्रवासी पेंशन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है।
  • इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग लाभ के पात्र होंगे।
  • योजना का लाभ लेने हेतु एक व्यक्ति को प्रतिमाह 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • योगदान की अवधि 5 वर्ष है।
  • योजना का लाभ केरल प्रवासी बोर्ड में पंजीकृत लोगों को ही प्राप्त होगा।
  • यह योजना राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू नहीं है।

संबंधित लिंक
http://www.thehansindia.com/posts/index/Telangana/2018-04-17/Kerala-CM-to-launch-pravasi-pension-scheme-in-City/374532
https://timesofindia.indiatimes.com/city/hyderabad/kerala-cm-launches-pension-scheme/articleshow/63865465.cms
http://www.thehansindia.com/posts/index/Telangana/2018-04-25/Kerala-CM-launches-Pravasi-Pension-Scheme/376396