प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया

प्रश्न-22 जनवरी, 2019 को शुरू की गई प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत कितने वर्ष की आयु के सभी भारतीय मूल के लोग आवेदन कर सकते हैं?
(a) 30-55 वर्ष
(b) 40-60 वर्ष
(c) 45-65 वर्ष
(d) 45-75 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत प्रवासी भारतीयों के एक समूह को केंद्र सरकार द्वारा वर्ष में 2 बार भारत में धार्मिक स्थानों की यात्रा करायी जाएगी।
  • चयनित लोगों को भारत में सभी प्रमुख धर्मों के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
  • सरकार उनके देश से हवाई यात्रा सहित सभी खर्च का वहन करेगी।
  • इस योजना के तहत 45-65 वर्ष की आयु के सभी भारतीय मूल के लोग आवेदन कर सकते हैं और उनमें से एक समूह का चयन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत पहला दौरा वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल भारतीय मूल के लोगों ने 24 जनवरी, 2019 को प्रयागराज कुंभ का किया।
  • चयन में मॉरीशस, फिजी, सूरीनाम, गुयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो और जमैका जैसे देशों में रहने वाले गिरमिटिया लोगों को पहली वरीयता दी जाएगी।
  • गिरमिटिया उन भारतीय श्रमिकों के वंशज हैं, जिन्हें यूरोपीय उपनिवेशक गन्ने की खेती के लिए फिजी, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, कैरेबियन तथा दक्षिण अमेरिका ले गए थे।
  • गिरमिटिया प्रथा के विरूद्ध महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका से अभियान शुरू किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1560973
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=78722