प्रयोगशाला सह-प्रशिक्षण केंद्र

प्रश्न-हाल ही में नगालैंड राज्य पुलिस विभाग के पहले ‘प्रयोगशाला-सह-प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना किस जिले में की गई?
(a) दीमापुर
(b) कोहिमा
(c) लांगलेंग
(d) तुएनसांग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त, 2019 को नगालैंड के उप-मुख्यमंत्री वाई. पैटन ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, दीमापुर में ‘महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध निरोधक (CCPAWC) साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला-सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
  • यह नगालैंड राज्य पुलिस विभाग की पहली साइबर प्रयोगशाला है।
  • ध्यातव्य है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों/संघ राज्य-क्षेत्रों को ‘महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध निरोधक (CCPWC) योजना के तहत साइबर फोरेंसिक-सह-प्रशिक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने हेतु 93.12 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://morungexpress.com/nagaland-police-launches-ccpwc-lab-cum-training-center
https://nagalandtoday.in/state/2019/08/state-gets-first-cccpwc-lab-cum-training-centre/