प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान, 2018-19

प्रश्न-19 अगस्त, 2019 को कृषि, सहकारिता तथा किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2018-19 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया। इसके अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन कितने मिलयन टन तक होने का अनुमान है?
(a) 283.37 मिलियन टन
(b) 265.65 मिलियन टन
(c) 284.95 मिलियन टन
(d) 294.80 मिलियन टन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2019 को कृषि सहकारिता तथा किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2018-19 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया।
  • वर्ष 2018-19 के लिए चौथे अग्रिम अनुमानों के अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 284.95 मिलियन टन तक होना अनुमानित है।
  • यह विगत 5 वर्षों (वर्ष 2013-14 से वर्ष 2017-18) के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 19.20 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2018-19 के दौरान चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 116.42 मिलियन टन अनुमानित है।
  • चावल के उत्पादन में वर्ष 2017-18 के 112.76 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 3.66 मिलियन टन की वृद्धि हुई है।
  • गेहूं का उत्पादन 102.19 मिलियन टन (रिकॉर्ड) अनुमानित है।
  • गेहूं के उत्पादन में वर्ष 2017-18 के 99.87 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की तुलना में 2.32 मिलियन टन की वृद्धि हुई है।
  • वर्ष 2018-19 के दौरान दलहनों का कुल उत्पादन 23.40 मिलियन टन तक अनुमानित है, जो विगत 5 वर्षों के औसत उत्पादन 20.26 मिलियन टन की तुलना में 3.14 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2018-19 के दौरान पौष्टिक मोटे अनाजों का उत्पादन 42.95 मिलियन टन अनुमानित है।
  • वर्ष 2018-19 के दौरान देश में तिलहनों का कुल उत्पादन 32.26 मिलियन टन अनुमानित है।
  • वर्ष 2018-19 के दौरान देश में गन्ने का कुल उत्पादन 400.16 मिलियन टन अनुमानित है।
  • कपास का उत्पादन 28.71 मिलियन गांठे (प्रति 170 किग्रा.) अनुमानित है।
  • पटसन एवं मेस्टा का उत्पादन 9.77 मिलियन गांठ (प्रति 180 किग्रा.) अनुमानित है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1582381
http://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1582362
https://www.business-standard.com/article/news-cm/foodgrain-production-estimated-at-284-95-million-tonnes-for-2018-19-4thadvance-estimates-119081901206_1.html