प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana (PMRPY)
प्रश्न-हाल ही में जारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल, 2016 से 31 मार्च, 2019 तक ‘प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना’ (PMRPY) से लाभान्वित होने वाले कर्मचारियों (Employees) की संख्या है-
(a) 1.18 करोड़
(b) 1.50 करोड़
(c) 2.50 करोड़
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना’ (PMRPY) के लाभार्थियों से संबंधित आंकड़े जारी किए।
  • प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल, 2016 से 31 मार्च, 2019 तक PMRPY से लगभग 1.18 करोड़ (1,18,05,003) कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं।
  • 01.04.2016 से 31.3.2019 तक योजना में भुगतान की गई राशि 4370.60 करोड़ रुपये है।
  • योजना
  • योजना के तहत जो बेरोजगार शिक्षित युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो उन्हें उनके कामगार के EPF और ESI की रकम सरकार से मदद के रूप में मिलती है।
  • वर्ष 2016-17 के बजट भाषण में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने औपचारिक क्षेत्र में नए रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।
  • बजट घोषणा में कहा गया था कि SME सेक्टर में काम करने वाले नए कर्मचारियों के लिए सरकार अपनी तरफ से योगदान देगी।
  • PMRPY के तहत उन लोगों को लाभ प्राप्त होता है, जिनका मासिक वेतन 15,000 से कम होता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191823

https://pmrpy.gov.in/no-auth/password/establishments?_HDIV_STATE_=19-4-0E2E358492CBBF055FBA144F8028B8EF