प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ‘मुद्रा कार्ड’ जारी करने वाला देश का पहला बैंक

Prime Money Plan (PMMY) under the 'Currency Card issuing of the first bank

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ‘मुद्रा कार्ड’ जारी करने वाला देश का पहला बैंक कौन सा है?
(a) देना बैंक
(b) विजया बैंक
(c) कार्पोरेशन बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 जुलाई, 2015 को सार्वजनिक क्षेत्र के कॉरपोरेशन बैंक ने ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)’ के तहत पहला ‘मुद्रा कार्ड’ (MUDRA CARD) जारी किया।
  • इस प्रकार ‘कॉरपोरेशन बैंक’रूपे (Rupay) प्लेटफार्म पर आधारित ‘मुद्रा कार्ड’ जारी करने वाला देश का पहला बैंक है।
  • ज्ञातव्य है कि 8 अप्रैल, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ (PMMY) के शुरुवात के साथ ही सूक्ष्म व्यवसायों/इकाइयों को दिए जाने वाले कर्जों के लिए पुनर्वित्त की सुविधा प्रदान करने हेतु ‘मुद्रा (Micro Units Development and Refinance Agency) बैंक’ का शुभारंभ किया था।
  • उल्लेखनीय है कि‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत बेहद छोटे उद्यमियों को 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’के तहत तीन तरह के ऋण प्रदान किए जाएंगे जिन्हें शिशु, किशोर तथा तरुण नाम दिया गया है।
  • ‘शिशु योजना’के तहत 50,000 रुपये तक का ऋण शामिल है।
  • ‘किशोर योजना’के तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक ऋण शामिल है।
  • ‘तरुण योजना’के तहत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक ऋण शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.corpbank.com/photogallery
http://www.thehindu.com/business/Industry/corporation-bank-launches-first-mudra-card/article7386937.ece
http://www.mudra.org.in/hi/offerings.php