प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार

Centre sets up 7-member GoM led by Rajnath singh to review crop insurance scheme

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार हेतु किसकी अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय मंत्रिसमूह का गठन किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) नरेंद्र सिंह तोमर
(d) शिवराज सिंह चौहान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2019 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में सुधार हेतु एक सात सदस्यी मंत्रिसमूह (GoM) का गठन किया।
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मंत्रिसमूह की अध्यक्षता करेंगे।
  • इस समूह में गृह मंत्री अमित शाह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि, वित्त आदिवासी मामलों और पशुपालन राज्य मंत्री भी शामिल हैं।
  • मंत्रियों का समूह इस योजना की समीक्षा करेगा और किसानों की जरूरत के हिसाब से इसे बेहतर बनाने के लिए सुझाव देगा।
  • PMFBY के बारे में
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में लांच
  • यह योजना 1 अप्रैल, 2016 से लागू।
  • इस योजना के अनुसार, रबी फसल की बीमा का प्रीमियम 1.5 प्रतिशत, खरीफ फसलों का प्रीमियम 2 प्रतिशत तथा बागवानी व व्यवसायिक फसलों का प्रीमियम 5 प्रतिशत होगा।
  • उद्देश्य-प्राकृतिक आपदाओं, कीटों एवं बीमारियों के परिणामस्वरूप फसलों की क्षति की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहयोग एवं बीमा प्रदान करना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pradhanmantriyojana.co.in/fasal-bima-beema/ https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/agriculture/group-of-ministers-set-up-to-review-crop-insurance-scheme/articleshow/73003204.cms