प्रधानमंत्री ने रोटावायरस के लिए देश में विकसित और निर्मित टीका लांच किया

प्रश्न- हाल ही प्रधानमंत्री द्वारा रोटावायरस की समस्या से निपटने के लिए एक टीका लांच किया गया। इस टीके से संबंधित निम्न बिन्दुओं पर विचार करें-
(i) इस टीके का नाम रोटावैक है।
(ii) इस टीके का प्रयोग बच्चों में होने वाले डायरिया रोग के रोकथाम के लिए किया जाएगा।
(iii) इस टीके का विकास निजी सार्वजनिक साझेदारी मॉडल के तहत किया गया है।
(iv) रोटावायरस के खिलाफ यह टीका वैश्विक रूप से प्रथम टीका है।
(v) वर्तमान मूल्य पर यह टीका सबसे सस्ता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से तथ्य असत्य हैं-

(a) केवल चौथा
(b) पहला, दूसरा
(c) दूसरा, पांचवा
(d) दूसरा, तीसरा, पांचवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2015 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रोटावायरस की समस्या से निपटने के लिए देश में विकसित और निर्मित टीका ‘रोटावैक’ (Rotavac) लांच किया।
  • रोटावैक से डायरिया के कारण होने वाले नवजातों की मृत्यु की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में सहायता मिलेगी।
  • ‘रोटावैक’टीका निजी-सार्वजनिक-साझेदारी मॉडल के अंतर्गत विकसित हुआ है।
  • ‘रोटावैक’के विकास में विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय, अमेरिकी सरकार के संस्थान, भारत के सरकारी संस्थान तथा स्वयंसेवी संगठनों ने साझेदारी की।
  • उल्लेखनीय है कि टीका विकास और उत्पादन में भारत बायोटेक इंडिया लिमिटेड को भारत-अमेरिका टीका कार्यक्रम द्वारा वर्ष 1997-98 में चुना गया था।
  • ‘रोटावैक’टीका चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के मध्य साझेदारी का सफल उदाहरण है।
  • बिल एवं मिलिंडा गेट फांउडेशन ने भी इस टीके के विकास को समर्थन दिया है।
  • सरकार ने कंपनी से टीके की कीमत प्रति खुराक एक अमेरिकी डालर रखने को कहा है।
  • ‘रोटावैक’रोटावायरस के खिलाफ वैश्विक रूप से तीसरा टीका है तथा वर्तमान मूल्य पर सबसे सस्ता है।
  • उल्लेखनीय है कि रोटावायरस के कारण डायरिया से प्रत्येक वर्ष 10 लाख लोग अस्पतालों में दाखिल होते हैं तथा 5 वर्ष से कम आयु के लगभग 80 हजार बच्चों की मृत्यु हो जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0/
http://www.thehindu.com/news/national/modi-launches-first-indigenous-rotavirus-vaccine/article6975869.ece