प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस की आधिकारिक यात्रा

PM Modi begins three-nation trip
प्रश्न-22-23 अगस्त, 2019 के मध्य प्रधानमंत्री फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रहे। इससे संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारत और फ्रांस वर्ष 1995 से रणनीतिक साझीदार हैं।
(ii) इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 4 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए।
(iii) फ्रांस में प्रधानमंत्री ने एयर इंडिया हादसे के भारतीय पीड़ितों के लिए स्मारक का उद्घाटन किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है?
(a) केवल (ii),़(iii)
(b) केवल (iii)
(c) केवल (i),़(ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 22-23 अगस्त, 2019 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन तथा प्रधानमंत्री एडुवर्ड फिलिप के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • इस बैठक के उपरांत दोनों देशों के मध्य निम्नलिखित 4 समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया गया-

(i) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय शिक्षा और युवा मंत्रालय, फ्रेंच सरकार के मध्य कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण में सहयोग।

(ii) राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार और फ्रेंच वैकल्पिक ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा आयोग (CEA) के मध्य समझौता- ज्ञापन।

(iii) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक स्वायत्त वैज्ञानिक सोसाइटी उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र और एटीओएस के बीच सहयोग पर करार।

(iv) संयुक्त समुद्रीय परिक्षेत्र जागरूकता के लिए इसरो और सीएनईएस (CNES) फ्रांस के बीच व्यवस्था का कार्यान्वयन।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निडागले में हुए एयर इंडिया हादसे के भारतीय पीड़ितों के लिए स्मारक का उद्घाटन किया।
  • निवेश संबंधों के साथ-साथ रक्षा, समुद्री सुरक्षा, अंतरिक्ष, साइबर, आतंकवाद विरोध और नागरिक परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में मजबूत सहयोग है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/pm-modi-three-nation-trip-1590237-2019-08-22

https://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?31755/IndiaFrance+Joint+Statement+on+Visit+of+Prime+Minister+to+France+2223+August+2019