प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव और श्रीलंका की राजकीय यात्रा

प्रश्न-8-9 जून, 2019 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव और श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहे। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बनने पर पहली बार मालदीव की राजकीय यात्रा पर रहे।
(ii) इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया गया।
(iii) वर्तमान में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से/सा कथन सही हैं/है –
(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (i)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8-9 जून, 2019 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव और श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • 8 जून, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में मालदीव की राजकीय यात्रा संपन्न की।
  • यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली विदेश यात्रा रही।
  • वहां उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की।
  • उन्होंने मालदीव की संसद ‘मजलिस’ को संबोधित किया।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया गया।
  • गौरतलब है कि भारत एवं मालदीव के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं।
  • वर्ष 1965 में मालदीव की आजादी के बाद उसे मान्यता प्रदान करने और इस देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पहले देशों में भारत का नाम शामिल है।
  • भारत ने वर्ष 1972 में माले ने अपना मिशन स्थापित किया।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य निम्नलिखित 6 करारों/समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए-

(i) भारतीय नौसेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन।
(ii) स्वास्थ्य के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन।
(iii) समुद्र द्वारा यात्री और कार्गो सेवाओं की स्थापना के लिए समझौता-ज्ञापन।
(iv) सीमा शुल्क क्षमता निर्माण में सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन।
(v) मालदीव के सिविल सेवकों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम पर समझौता-ज्ञापन।
(vi) भारतीय नौसेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच व्हाइट शिपिंग सूचना साझा करने पर तकनीकी करार।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून, 2019 को अपनी यात्रा के दूसरे चरण में श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • वहां उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की।
  • इस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन दो देशों की यात्रा भारत की अपनी ‘पड़ोस-पहले नीति’ और ‘सागर सिद्धांत’ से जुड़ी प्राथमिकता को प्रदर्शित करती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1573741
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1573735
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1573756