प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रश्न-9 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री ने किस राज्य में सेला टनल परियोजना की आधारशिला रखी?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश होलोंगी (Hollongi) में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण हेतु आधारशिला रखी और पुनर्विकसित तेजू हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।
  • प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में सिला टनल परियोजना (Sela Tunnel Project) की आधारशिला रखी।
  • इस टनल का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) करेगा।
  • इसका निर्माण कार्य आगामी तीन वर्षों में पूरा होगा।
  • इससे आम लोगों के अलावा सुरक्षा बलों को भी हर मौसम में तवांग घाटी के लिए संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी।
  • ईटानगर में प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन के डीडी चैनल-अरुण-प्रभा (24×7 संचालन) का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री ने असम में पूर्वोत्तर गैस ग्रिड का शिलान्यास और तिनसुकिया में होलांग मॉड्यूलर गैस प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने नुमालीगढ़ में एनआरएल बायो रिफाइनरी और बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइप लाइन (लंबाई-729 किमी.) का शिलान्यास किया।
  • प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 लेन पुल की आधार शिला रखी।
  • यह पुल उत्तरी गुवाहाटी और दक्षिणी गुवाहाटी को जोड़ेगा।
  • प्रधानमंत्री ने अगरतला (त्रिपुरा) में गार्जी-बेलोनिया रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • यह रेलवे लाइन त्रिपुरा को दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रवेश द्वारा के रूप में बढ़ावा देगी।
  • प्रधानमंत्री ने अगरतला के महाराजा वीर विक्रम हवाई अड्डे पर महाराजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PMO=3&PRID=1564814

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PMO=3&PRID=1564814

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PMO=3&PRID=1564814