प्रधानमंत्री द्वारा नागपुर मेट्रो का शुभारंभ

Nagpur Metro Flagged Off by PM Modi

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-
(1) हाल ही में नागपुर मेट्रो का उद्घाटन डिजिटल तरीके से किया गया है।
(2) नागपुर मेट्रो एक हरित मेट्रो है क्योंकि यह 65 प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित होगी।
(3) नागपुर, महाराष्ट्र का दूसरा शहर है जहां पर मेट्रो सुविधाएं विद्यमान हैं।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन-सा/से सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नागपुर मेट्रो का शुभारंभ किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि नागपुर मेट्रो के 13.5 किमी. लंबे खपरी-सीताबुलडी सेक्शन के उद्घाटन समारोह में पट्टिका का अनावरण डिजिटल तरीके से किया गया।
  • ध्यातव्य है कि मेट्रो सुविधाएं संचालित करने वाला ‘नागपुर’, मुंबई के बाद महाराष्ट्र का दूसरा शहर है।
  • उल्लेखनीय है कि नागपुर मेट्रो अपने कुल ऊर्जा उपभोग का 65 प्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित होगी।
  • विगत साढ़े चार वर्षों में मेट्रो का 400 किमी. परिचालन नेटवर्क का निर्माण किया गया है।
  • देश में 800 किमी. मेट्रो नेटवर्क का कार्य प्रगति पर है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189313

http://www.metrorailnagpur.com/green-metro-initiative.aspx

https://www.news18.com/news/india/nagpur-metro-flagged-off-by-pm-modi-to-open-for-public-on-womens-day-2059661.html