प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड में कई योजनाओं का शुभारंभ

Prime Minister to Launch Kisan Man Dhan Yojana on the 12th of September

प्रश्न-12 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मान-धन योजना और छोटे व्यापारियों और स्वरोजगार में लगे व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना का शुभारंभ कहां किया?
(a) रांची
(b) रोहतक
(c) औरंगाबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची, झारखंड में प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजनांतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर किसानों को सरकार न्यूनतम 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान करेगी।
  • इस योजना से 5 करोड़ लघु एवं सीमांत किसान लाभान्वित होंगे।
  • इस अवसर पर ही प्रधानमंत्री ने छोटे व्यापारियों और स्वरोजगार में लगे व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना का भी शुभारंभ किया।
  • इस योजना का उद्देश्य छोटे व्यापारियों और स्वरोजगार में संलग्न व्यक्तियों को 60 वर्ष की आयु होने पर न्यूनतम 3000 रुपये की राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना से लगभग 3 करोड़ छोटे व्यापारी लाभान्वित होंगे।
  • प्रधानमंत्री ने झारखंड में नवनिर्मित विधानसभा भवन का भी उद्घाटन किया।
  • यह देश की पहली पेपरलेस विधानसभा होगी।
  • विधानभवन के मुख्य गुबंद की छत पर आदिवासी समुदाय की मूल अवधारणा अर्थात जल, जंगल और जमीन को स्थानीय सोहराय चित्रकारी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री ने देश के जनजातीय क्षेत्रों में 462 एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/india/story/pm-narendra-modi-kisan-mandhan-yojana-launch-farmer-pension-scheme-ranchi-jharkhand-1598185-2019-09-12 https://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-12-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E2%80%8D%E0%A4%AC%E0%A4%B0-%E0%A4%95/