प्रधानमंत्री द्वारा ओडिशा में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास

Modi unveils slew of projects in odisha

प्रश्न-15 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बलांगीर (Balangir) जिले में कितनी राशि से अधिक लागत राशि की केंद्रीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
(a) 1350 करोड़ रुपये से अधिक
(b) 1450 करोड़ रुपये से अधिक
(c) 1550 करोड़ रुपये से अधिक
(d) 1650 करोड़ रुपये से अधिक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बलांगीर (Balangir) जिले में 1550 करोड़ रुपये से अधिक लागत राशि की केंद्रीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री ने झारसुगड़ा-विजयनगरम और संबलपुर-अंगुल विद्युतीकृत रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • उन्होंने बारपाली-डूंगरीपाली (14.2 किमी.) और बलांगीर-देवगांव रेल लाइन (17.3 किमी.) के दोहरीकरण कार्य का उद्घाटन किया।
  • झासुगुडा में नवनिर्मित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का भी उद्घाटन किया।
  • 15 किमी. लंबी बलांगीर-विचुपाली रेल लाइन का उद्घाटन किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/pm-unveils-slew-of-projects-worth-over-rs-1550-cr-in-odisha/article25998702.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/india/pm-narendra-modi-unveils-slew-of-projects-worth-over-rs-1550-cr-in-odisha/articleshow/67537201.cms
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/modi-unveils-slew-of-projects-worth-over-rs-1550-cr-in-odisha/article25998805.ece
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1559986