प्रधानमंत्री के पद की समाप्ति हेतु संवैधानिक सुधारों को मंजूरी

SENEGAL-EGYPT-DIPLOMACY
प्रश्न-मई, 2019 में किस देश की संसद में प्रधानमंत्री का पद समाप्त करने से संबंधित संवैधानिक सुधारों को मंजूरी प्रदान की?
(a) जाम्बिया
(b) सेनेगल
(c) नाइजर
(d) चाड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 4 मई, 2019 सेनेगल की संसद (नेशनल असेंबली) में प्रधानमंत्री का पद समाप्त करने से संबंधित संवैधानिक सुधारों को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस प्रस्ताव के पक्ष में 124 सांसदो ने मत दिया जबकि विरोध में मात्र 7 मत पड़े।
  • सेनेगल के राष्ट्रपति मैके सैल के दूसरे कार्यकाल में की गई यह पहली पहल है।
  • सेनेगल में कानूनविदों ने विधायी परिवर्तनों का समर्थन किया जिसका उद्देश्य राष्ट्रपति की नेशनल असेंबली भंग करने की शक्तियों को खत्म करना है।
  • इस विधायी परिवर्तन के तहत अब इस देश में सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
  • फरवरी में पुनः देश के राष्ट्रपति चुने गए सैल ने अप्रैल के प्रारंभ में अपनी इस योजना की घोषणा की थी।
  • उन्होंने प्रधानमंत्री मोहम्मद बाउन अब्दुल्ला डियोने को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.africanews.com/2019/05/05/senegal-s-parliament-approves-constitutional-reform-scrapping-prime-minister/

https://africa.cgtn.com/2019/05/06/senegal-parliament-approves-scrapping-of-prime-minister-position/

https://www.timeslive.co.za/news/africa/2019-04-18-senegal-government-agrees-to-scrap-post-of-prime-minister/