प्रधानमंत्री के नए प्रधान सचिव एवं सलाहकार

Principal Secretary to the Prime Minister
प्रश्न-11 सितंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया?
(a) नृपेंद्र मिश्रा
(b) डॉ. पी.के. मिश्रा
(c) रमेश चंद
(d) पी.के. सिन्हा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11 सितंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने डॉ. पी.के. मिश्रा को प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रधान सचिव (Principal Secretary) नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं।
  • इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पीएमओ में ओएसडी के रूप में कार्यरत पी.के. सिन्हा को प्रधानमंत्री का प्रधान सलाहकार (Principal Advisor) नियुक्त किया।
  • इन दोनों लोगों की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के आधार पर की गई है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.narendramodi.in/dr-pk-mishra-takes-over-as-principal-secretary-to-the-prime-minister-546398

https://www.thehindu.com/news/national/pk-mishra-appointed-principal-secretary-to-prime-minister/article29390508.ece