प्रधानमंत्री के काव्य-संग्रह के संस्कृत रूपांतर का विमोचन

Sanskrit translation of select poems penned by PM Modi released

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजराती काव्य संग्रह ‘आंख आ धन्य छे’ का किसके द्वारा किए गए संस्कृत अनुवाद ‘नयनम् इदम् धन्यम्’ का विमोचन किया?
(a) प्रो. कर्ण सिंह
(b) प्रो. जनार्दन प्रसाद पांडे
(c) डॉ. राजलक्ष्मी श्रीनिवासन
(d) प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 नवंबर, 2016 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजराती काव्य संग्रह ‘आंख आ धन्य छे’ का संस्कृत अनुवाद ‘नयनम् इदम् धन्यम्’ का विमोचन किया।
  • काव्य संग्रह ‘आंख आ धन्य छे’ का डॉ. राजलक्ष्मी श्रीनिवासन द्वारा संस्कृत अनुवाद किया गया है।
  • प्रधानमंत्री का यह काव्य-संग्रह प्रकृति के वास्तविक स्वरूप को प्रस्तुत करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/education/story/prakash-javadekar/1/815699.html
http://www.ddinews.gov.in/Current%20Affairs/Pages/pmsanskritbook.aspx