प्रधानमंत्री की सिंगापुर यात्रा

Prime Minister's Singapore visit

प्रश्नप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने 14-17 नवंबर, 2018 के दौरान सिंगापुर यात्रा संपन्न की।
  2. प्रधानमंत्री की यह तीसरी सिंगापुर यात्रा थी।
  3. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री फिटनेक महोत्सव को संबोधित करने वाले किसी देश के पहले शासनाध्यक्ष बने।
  4. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने आसियान-भारत ब्रेकफास्ट सम्मेलन और पूर्वी-एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया।

   सही कथनों का चयन कीजिए-
कूट :
(a) 1, 2, 3
(b) 3, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 3
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर गणराज्य के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के निमंत्रण पर 14-15 नवंबर, 2018 के दौरान सिंगापुर की यात्रा संपन्न की।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आसियान-भारत ब्रेकफास्ट सम्मेलन, 13वें पूर्वी-एशिया शिखर सम्मेलन (E.A.S.) और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (R.C.E.P.) शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
  • ध्यातव्य है कि आसियान के वर्तमान अध्यक्ष के तौर पर सिंगापुर उपर्युक्त शिखर सम्मेलनों की मेजबानी कर रहा है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर फिनटेक महोत्सव को संबोधित किया।
  • उल्लेखनीय है कि वे सिंगापुर फिनटेक महोत्सव को संबोधित करने वाले किसी देश के पहले शासनाध्यक्ष बने।





  • सिंगापुर फिनटेक महोत्सव वित्तीय प्रौद्योगिकी पर सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। वर्ष 2018 में इसका तीसरा संस्करण आयोजित किया गया।
  • भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंगापुर की यह दूसरी यात्रा थी। इससे पूर्व उन्होंने जून, 2018 में सिंगापुर की यात्रा की थी।
  • इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-सिंगापुर हैकथॉन के प्रतिभागियों से भेंट की।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मुलाकात की।

[कालीशंकर ]
संबंधित लिंक…
https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30601/Visit+of+Prime+Minister+to+Singapore+to+attend+ASEANIndia+Breakfast+Summit+the+13th+East+Asia+Summit+and+related+meetings