प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एवं बहरीन की राजकीय यात्रा

Palestinian President Abbas shakes hands with India's PM Modi gesture towards media during a photo opportunity ahead of their meeting at Hyderabad House in New Delhi
प्रश्न-23-25 अगस्त, 2019 के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के राजकीय दौरे पर रहे। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया।
(ii) यह भारत से बहरीन का पहला प्रधानमंत्री दौरान था।
(iii) यूएई भारत के लिए कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं?

(a) केवल (i)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23-25 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • यूएई की राजकीय यात्रा (23-24) अगस्त, 2019 के मध्य
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मुलाकात की।
  • दोनों पक्षों ने पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां पर यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया।
  • यहां पर प्रधानमंत्री ने रूपे कार्ड लांच किया।
  • इसके साथ ही यूएई पश्चिम एशिया का पहला देश बन गया जहां इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की भारतीय प्रणाली को अपनाया गया।
  • भारत इससे पहले सिंगापुर और भूटान में रूपे कॉर्ड लांच कर चुका है।
  • गौरतलब है कि भारत और यूएई के मध्य सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक क्षेत्र में गहरे, करीबी और बहुआयामी संबंध हैं।
  • द्विपक्षीय निवेश के मजबूत प्रवाह और लगभग 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार के साथ यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है।
  • साथ ही यूएई भारत के लिए कच्चे तेल का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है।
  • बहरीन की राजकीय यात्रा (24-25 अगस्त, 2019)
  • यह भारत की ओर से बहरीन के लिए की गई पहली प्रधानमंत्री स्तर की यात्रा है।
  • बहरीन के साथ भारत के प्राचीन व्यापार और सांस्कृतिक क्षेत्रों में निहित घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।
  • भारत-बहरीन द्विपक्षीय व्यापार विगत कुछ वर्षों में बढ़ रहा है, जो वर्ष 2018-19 में लगभग 1.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा और किंग ऑफ बहरीन शेख हमद बिन ईसा से मुलाकात की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन के राजा शेख हमद बिन ईसा अल खलीफा ने ‘द किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ (The King Hamad Order of the Renaissance) से सम्मानित किया
  • इस यात्रा के दौरान भारत और बहरीन के मध्य निम्नलिखित 3 समझौता-ज्ञापन/करार पर हस्ताक्षर किया गया-

(i) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इसरो और राष्ट्रीय अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी (बहरीन) के बीच सहयोग पर मंशा की अभिव्यक्ति

(ii) अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के साथ बहरीन के सहयोग पर मंशा की अभिव्यक्ति

(iii) भारत और बहरीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?31740/State+Visits+of+Prime+Minister+to+United+Arab+Emirates+and+Bahrain+August+2325+2019

https://www.indiatoday.in/india/story/pm-modi-three-nation-trip-1590237-2019-08-22