प्रधानमंत्री की अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक

Modi's meet with top economists

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग में देश के दिग्गज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य विषय क्या था?
(a) इन इंडिया इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड इकोनॉमिक सर्वे
(b) इकोनॉमिक ग्रोथ ऐेंड सस्टेनेबल डेवलमपेंट
(c) इकोनॉमिक पॉलिसीः द रोड अहेड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग में देश के दिग्गज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की।
  • यह बैठक 1 फरवरी, 2018 को पेश होने वाले आम बजट के मद्देनजर आयोजित हुई।
  • इस बैठक का मुख्य विषय- ‘इकोनॉमिक पॉलिसीः द रोड अहेड’ था।
  • बैठक में प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों और आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ देश के आर्थिक वृद्धि को गति, रोजगार को बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।
  • बैठक में मुख्यतः जिन 6 बिंदुओं पर चर्चा हुई उनमें वृहद आर्थिक संतुलन, कृषि और ग्रामीण विकास, शहरी विकास, बुनियादी ढांचा एवं संपर्क, रोजगार, निर्माण, निर्यात, स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल रहे।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/pm-narendra-modi-economists-brainstorm-on-ways-to-revive-growth/articleshow/62447514.cms