प्रथम विश्व रोगी सुरक्षा दिवस

world patient safety day 2019
प्रश्न-हाल ही में कब संपूर्ण विश्व में पहला ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ मनाया गया?
(a) 18 सितंबर
(b) 19 सितंबर
(c) 15 सितंबर
(d) 17 सितंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17 सितंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में पहला ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ (World Patient Safety Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme) ‘‘रोगी सुरक्षा: एक वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता’’ ((Patient Safety: A Global Health Priority)।
  • उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ रोगी सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक वैश्विक अभियान शुरू करेगा और लोगों को स्वास्थ्य सेवा को सुरक्षित बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाने को आग्रह करेगा।
  • असुरक्षित देखभाल के कारण प्रत्येक वर्ष 134 मिलियन प्रतिकूल घटनाएं, निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के अस्पतालों में घटित होती है, जिसके परिणामस्वरूप 2.6 मिलियन मौतें होती हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/campaigns/world-patient-safety-day/2019

https://www.patient-safety-day.org/