प्रथम लॉएशिया मानव अधिकार सम्मेलन, 2019

1st LAWASIA Human Rights Conference

प्रश्न-9-10 फरवरी, 2019 के मध्य ‘प्रथम लॉएशिया मानव अधिकार सम्मेलन, कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9-10 फरवरी, 2019 के मध्य ‘प्रथम लॉएशिया मानव अधिकार सम्मेलन’ (1st Lawasia Human Rights Conference), 2019 नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-‘‘राज्य की शक्ति, व्यवसाय और मानव अधिकार: समकालीन चुनौतियां’’ (State Power, Bussiness and Human Right : Contem Porary Challenges) था।
  • इस सम्मेलन में निम्न विषयों पर चर्चा किया गया-
  • लिंग, लैगिंकता (Sexuality) और मानव अधिकार
  • नई तकनीक, गोपनीयता और सामूहिक निगरानी
  • मानव अधिकारों के वकीलों के अनुभव और चुनौतियां
  • आक्रामक पुलिसिंग और मानवाधिकार
  • डिजिटल युग में प्रेस की स्वतंत्रता
  • सीमा पार से प्रवासन और इसके संघर्ष
  • जलवायु परिवर्तन, जल संघर्ष और मानव अधिकार
  • व्यापार और मानव अधिकार।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://humanrights2019.com/

http://www.lawasiabaihumanrightsconference.in/

https://www.livelaw.in/news-updates/lawasia-conference-legal-luminaries-human-rights-business-climate-change-142855