प्रथम भारत-फ्रांसीसी ज्ञान शिखर सम्मेलन

प्रश्न-10-11 मार्च, 2018 के मध्य ‘प्रथम भारत-फ्रांसीसी ज्ञान शिखर सम्मेलन’ कहां संपन्न हुआ?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 मार्च, 2018 के मध्य ‘प्रथम भारत-फ्रांसीसी ज्ञान शिखर सम्मेलन’ नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन का आयोजन फ्रांस के उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार मंत्रालय के साथ भारत में स्थित फ्रेंच संस्थान और भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • लगभग 80 भारतीय संस्थानों और 70 फ्रांसीसी संस्थानों के 350 से भी अधिक लोगों ने प्रमुख उद्यमों के साथ इस शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
  • यह ज्ञान शिखर सम्मेलन विश्वविद्यालय, वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए है।
  • जिसका उद्देश्य कंपनियों के सहयोग से अगले पांच वर्षों के लिए भारत-फ्रांस सहयोग का एक रोडमैप तैयार करना है।
  • इस शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच अकादमिक योग्यता की पारस्परिक मान्यता पर एक ऐतिहासिक समझौते और संयुक्त पहलों एवं साझेदारियों पर विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के बीच रिकॉर्ड 15 अन्य समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

संबंधित लिंक
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/india-france-ink-pact-for-mutual-recognition-of-educational-qualifications-1186672-2018-03-10
https://www.campusfrance.org/en/agenda/knowledge-summit-india
http://indiaeducationdiary.in/knowledge-summit-first-indo-french-summit-higher-education-research-innovation-part-bonjour-india-2017-2018/