प्रथम ब्रिक्स शेरपा बैठक, 2019

first Sherapa Meeting

प्रश्न-14-15 मार्च, 2019 के मध्य प्रथम ब्रिक्स शेरपा बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) शंघाई
(c) कूर्टिबा
(d) जोहान्सबर्ग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 मार्च, 2019 के मध्य ‘प्रथम ब्रिक्स शेरपा बैठक’ (First BRICS Sherpa Meeting) कूर्टिबा, ब्राजील में आयोजित हुई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता ब्राजील द्वारा की गई।
  • पांच सदस्यीय ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक, आतंकवाद से मुकाबले को प्राथमिकता दी।
  • इस बैठक में विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) टी.एस. तिरुमूर्ति ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31161/First+BRICS+Sherpa+meeting+held+in+Curitiba+Brazil+March+14152019
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/brics-identifies-counter-terrorism-as-one-of-priority-areas/articleshow/68435729.cms