प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन

PIO-Parliamentarian Conference

प्रश्न-हाल ही में प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) उदयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) राजकोट
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2018 को ‘प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन’ (First PIO Parliamentarian Conference) प्रवासी भारतीय केंद्र, नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों से संपर्क के जरिए इन देशों से संबंध मजबूत बनाना है।
  • इस सम्मेलन में 23 देशों के 141 सांसदों और मेयरों ने भाग लिया।
  • जिसमें ब्रिटेन, कनाडा, फिजी, केन्या, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अन्य देशों से 124 सांसदों ने भाग लिया।
  • जबकि अमेरिका, मलेशिया, स्विट्जरलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो सहित अन्य देशों से 17 मेयरों ने भाग लिया।
  • इस आयोजन में दो मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें पहले सत्र का विषय रहा-‘विदेशों में बसे भारतीय मूल के सांसद-संघर्ष का सफर’ और दूसरे भाग में ‘पुनरुत्थानशील भारत विदेशों में बसे भारतीय मूल के सांसदों के योगदान’ पर विशेष चर्चा हुई।
  • गौरतलब है कि देश में प्रतिवर्ष 9 जनवरी को विदेश में बसे भारतीय मूल के लोगों का भारत के विकास में योगदान को रेखांकित करने के लिए ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ मनाया जाता है।
  • यह दिवस 9 जनवरी, 1915 को महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/141-mps-mayors-from-indian-diaspora-to-join-first-pio-event-nri-parliamentarian-conference-pravasi-bharatiya-kendra-5013106/
http://www.thehindu.com/news/national/pio-parliamentarian-conference-you-have-preserved-indian-culture-says-narendra-modi/article22403108.ece
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1515940