प्रथम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इंडिया कांग्रेस-2016

first-internet-of-things-india-congress-2016

प्रश्न-6-8 सितंबर, 2016 के मध्य प्रथम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इंडिया कांग्रेस, 2016 का आयोजन कहां किया गया?
(a) चेन्नई
(b) जयपुर
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 सितंबर, 2016 के मध्य प्रथम ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स इंडिया कांग्रेस’ (Internet of Things (IoT) India Congress) 2016 का आयोजन बंगलुरू में किया गया।
  • इस कांग्रेस का उद्घाटन केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया।
  • इसमें देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के कार्यान्वयन से संबंधित सभी पक्षों एवं भागीदारों ने भाग लिया।
  • साथ ही इंटरनेट ऑफ थिंग्स में संलग्न उपक्रम जैसे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, पोर्टेबल, सेंसर आदि व्यवसाय में लगी कंपनियां शामिल हुईं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://iotindiacongress.com/
http://www.thehindu.com/business/Industry/bengaluru-hosts-first-edition-of-iot-india-congress/article9081662.ece