प्रथम आधार संख्या आधारित एटीएम का उद्घाटन

DCB Bank launches India’s first ‘Aadhaar Number’ & ‘Aadhaar Biometric’ (fingerprint) enabled ATM

प्रश्न-अभी हाल में ही किस बैंक ने आधार संख्या आधारित एटीएम का शुभारंभ किया?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) डीसीबी बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) एक्सिस बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2016 को डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक लि. (DCB) ने भारत का पहला आधार संख्या एवं आधार बायोमेट्रिक (फ्रिंगरप्रिंट) सक्षम एटीएम (ATM) का शुभारंभ लोवर पारेल, मुंबई में किया।
  • इस प्रकार के एटीएम से लेन-देन के लिए डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान संख्या (PIN) की आवश्यकता नहीं होगी।
  • अगले 30 से 45 दिनों के भीतर बैंक के सभी 400 से अधिक एटीएम में आधार संख्या एवं आधार बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) पहचाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • इस प्रकार के एटीएम में ग्राहक को लेन-देन के लिए एटीएम में अपने 12 अंक के आधार संख्या को दर्ज करने के पश्चात पिन के स्थान पर अंगुली की छाप देनी पड़ेगी जिससे लेन-देन संभव हो सकेगा।
  • ध्यातव्य है कि डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मई 1995 में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है जिसकी 31 दिसंबर, 2015 तक भारत के 17 राज्यों एवं 2 केंद्रशासित प्रदेश में 176 से अधिक शाखायें कार्यरत हैं।
  • यह निजि क्षेत्र का बैंक है जो कि बीएससी एवं एनएससी में सूचीबद्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.dcbbank.com/pdfs/India_s_first_Aadhaar_enabled_ATM_launched_by_DCB_Bank_Press_Release_3_April_2016.pdf