प्रत्यक्ष कर संग्रहण

Direct tax collections fall short of RS 82,000 crore in FY 19

प्रश्न-2018-19 में केंद्र सरकार प्रत्यक्ष कर संग्रहण में तय लक्ष्य से कितना पीछे रह गई है?
(a) 82000 करोड़ रुपये
(b) 62000 करोड़ रुपये
(c) 42000 करोड़ रुपये
(d) 32000 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में CBDT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) ने प्रत्यक्ष कर संग्रहण से संबंधित आंकड़े जारी किए।
  • इन आंकड़ों के अनुसार, सरकार प्रत्यक्ष कर संग्रहण (2018-19) में तय लक्ष्य से 82,000 करोड़ रुपये पीछे रह गई है।
  • जबकि कुछ समय पहले यह अनुमान लगाया गया था कि 2018-19 में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में 19% की वृद्धि हुई है।
  • वास्तविक स्थिति
  • ध्यातव्य है कि 2018-19 में कुल 11.18 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर संग्रहण किया जा सका है।
  • जबकि लक्ष्य 12 लाख करोड़ रुपये का तय किया गया था।
  • यह कर संग्रहण पिछले वित्त वर्ष के तुलना में 13.4% अधिक है, परंतु लक्ष्य 18 प्रतिशत अधिक कर उगाही का था।

कारण

  • लक्ष्य प्राप्ति में असफलता की मुख्य वजह अनुमानित कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में कमी है।
  • कुछ क्षेत्रों में तो कर उम्मीद से बहुत कम जुटाया जा सका।
  • ध्यातव्य है कि फरवरी में सरकार द्वारा पेश अंतरिम बजट में प्रत्यक्ष कर वसूली के अनुमान को संशोधित किया गया था।
  • यही नहीं GST संग्रह के अुनमान को भी संशोधित कर 7.44 लाख करोड़ से कम करके 6.44 लाख करोड़ रुपये किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/news/india/direct-tax-collections-fall-short-of-rs-82-000-crore-in-fy-19-1557226156318.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/fy19-direct-tax-collections-fall-short-by-rs-50k-cr/articleshow/68668836.cms
https://www.firstpost.com/business/income-tax-collection-at-record-rs-10-03-lakh-cr-during-2017-18-6-92-cr-i-t-returns-filed-says-cbdt-4986901.html
http://www.viewstoday.in/2019/05/07/direct-tax-collections-fall-short-of-rs-82000-crore-in-fy-19/