प्रतिस्पर्धा अधिनियम समीक्षा समिति

प्रश्न-प्रतिस्पर्धा अधिनियम कब पारित हुआ था?
(a) 2002
(b) 2001
(c) 2000
(d) 2003
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा सशक्त आधारभूत ढांचे की आवश्यकता के लिए संबंधित अधिनियम को समकालीन बनाने के उद्देश्य से ‘प्रतिस्पर्धा अधिनियम की समीक्षा हेतु’ प्रतिस्पर्धा अधिनियम समीक्षा समिति का गठन किया गया है।
  • कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • समिति के सदस्यों में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष, भारतीय दिवालिया और शोधन अक्षमताबोर्ड के अध्यक्ष, शामिल होंगे।
  • इसके अतिरिक्त हैग्रिव खेतान, हर्षवर्धन सिंह, पल्लवी शार्दूल श्रॉफ, डॉ.एस. चक्रवर्ती और आदित्य भट्टाचारजी समिति के सदस्य होंगे।
  • कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव (प्रतिस्पर्धा) समिति के सदस्य सचिव होंगे।



  • यह समिति बदलते व्यापार पारितंत्र और आवश्यक परिवर्तन करने के परिप्रेक्ष्य में प्रतिस्पर्धा अधिनियम/नियम/विनियमों की समीक्षा करेगी।
  • यह समिति प्रतिस्पर्धा क्षेत्र की सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का अध्ययन करेगी, जिसमें विशेष रूप से साख विरोधी कानून, विलय, दिशा-निर्देश और सीमा व्यापार प्रतिस्पर्धा मुद्दे शामिल हैं।
  • इसके अलावा यह समिति प्रतिस्पर्धा अधिनियम का अतिच्छादन (Overlap) करने वाले अन्य नियामक व्यवस्था/संस्थागत तंत्र/सरकारी नीतियों का अध्ययन करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 प्रतिस्पर्धा अधिनियम के पारित होने के बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना की गई थी।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1547975