प्रतिष्ठित कार्टूनिस्ट सुधीर डार का निधन

Renowned cartoonist Sudhir Dar dies at 87
प्रश्न-निम्न में से किस भारती कार्टूनिस्ट का जन्म इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था।
(a) आर.के. लक्ष्मण
(b) विजय नारायण सेठ
(c) ओ.वी. विजयन
(d) सुधीर डार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 26 नवंबर, 2019 को भारत के प्रतिष्ठित कार्टूनिस्ट सुधीर डार का 87 वर्ष की अवस्था में हृदयाघात से निधन हो गया।
  • इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्में सुधीर डार ने अपना कॅरियर आल इंडिया रेडियो से एक उद्घोषक के रूप में शुरू किया।
  • सुधीर डार द्वारा कई मंत्रालयों के अलावा विश्व बैंक हेतु  भी कार्टून बनाया गया।
  • इनके कार्टून साधारण विषयों जैसे भ्रष्टाचार और नौकरशाही पर केंद्रीत रहते थे।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/india/cartoonist-sudhir-dhar-dead-6137764/

http://www.newsonair.com/News?title=Renowned-cartoonist-Sudhir-Dar-dies-at-87&id=375224