प्रज्ञान ओझा

प्रश्न-हाल ही में (बीसीसीआई) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा किस भारतीय खिलाड़ी को गेंदबाजी एक्शन के चलते बैन लगा दिया है?
(a) राहुल शर्मा
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) आर.पी.सिंह
(d) प्रज्ञान ओझा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर 2014 को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते सभी प्रतिस्पर्धात्मक मैचों में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • बैन के पश्चात वे अपने एक्शन के सुधार हेतु रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के तहत चेन्नई जाएंगे।
  • प्रज्ञान ओझा सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
    ओझा ने कुल 24 टेस्ट मैचों में 113 विकेट, 18 वनडे मैचों में 21 विकेट एवं 6 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 10 विकेट लिए गए हैं।
  • ज्ञातव्य है कि 23 अप्रैल 2010 को प्रज्ञान ओझा को आईपीएल जूरी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • अभी हाल में ही में बीसीसी आई ने प्रज्ञान ओझा को 50 लाख रुपये की राशि का B श्रेणी अनुबद्धता (Retainership) अनुबंधन प्रदान किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/india/content/story/814113.html
http://www.hindustantimes.com/sports-news/cricketnews/pragyan-ojha-banned-due-to-suspect-bowling-action/article1-1300972.aspx
http://www.espncricinfo.com/ci/content/player/32130.html